Khabri Times Now

सरकारी व प्राइवेट बैंक में Bank Manager Kaise Bane आइये जानते है

bank manager kaise bane

Table of Contents

Toggle

Bank Manager Kaise Bane – दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेगे की सरकारी व प्राइवेट बैंक में Bank Manager Kaise Bane, आज कल बहुत सारे युवा स्टूडेंट है जो सरकारी नौकरी की चाह रखते है जिनमे से भी बहुत से स्टूडेंट्स बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आइये हम जानते है की सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह के बैंको में  व इसके लिए क्या क्या कदम उठाने होंगे, क्या योग्यता होनी चाहिए एवं साथ ही बैंक मैनेजर को मिलने वाली सैलरी के बारे में भी जानेगे |

बैंक मैनेजर बैंक में बड़ा पद होता हैं, जो की बैंक से सम्बंधित बहुत से कार्य को पूरा करता हैं व अपने विभाग में होने वाले सभी काम मैनेज करता है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। आपको बता दे की बैंक मैनेजर की सैलरी काफी अच्छी होती है और इस कारण की वजह से भी अधिक लोग बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं।

सरकारी बैंक में Bank Manager Kaise Bane ?

सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है, सरकारी बैंको में मैनेजर पदों की नियुक्ति IBPS ही करता है बैंक मैनेजर पद के लिए आपको IBPS PO की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है जिसके चार चरण होते है ( Prelims Exam >Mains Exam >Written Test >Interview ) IBPS PO की परीक्षा IBPS प्रतिवर्ष आयोजित करता है इस परीक्षा के माध्यम से आप 12 पब्लिक सेक्टर सरकारी बैंको में मैनेजर पद पर नियुक्ति पा सकते है |लेकिन वही पर अगर आप SBI Bank में Bank Manager बनने के बारे में सोच रहे हैं, Bank Manager Kaise Bane तो इसके लिए आपको SBI Po का Exam देना होगा, क्योंकि SBI अपने पदों पर नियुक्ति “IBPS” से ना करवाकर खुद से करता हैं।

देश में कुल 12 सरकारी बैंक है जिनकी सूचि निम्न है :-

                                                List Of Public Sector Bank Of India
Sr. No.                                                                                Bank Name
1. Bank Of Baroda
2. Bank Of India
3. Bank Of Maharashtra
4. Canara Bank
5. Central Bank Of India
6. Indian Bank
7. Indian Overseas Bank
8. Punjab & Sind Bank
9. Punjab National Bank
10. State Bank Of India
11. Uco Bank
12. Union Bank Of India

सरकारी बैंक में Bank Manager Kaise Bane :- 

सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है जिसको फॉलो करके आप सरकारी बैंको में बैंक मैनेजर बन सकते है |

स्टेप 1 :- ग्रेजुएशन पूरा करें – Bank Manager Kaise Bane

सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है व ग्रेजुएशन आप किसी भी विषय में कर सकते है सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी निश्चित विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक नहीं है आप किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर सकते है एवं RBI व SBI Bank में आपको नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन में  60% प्राप्तांक होना आवश्यक है एवं अन्य सभी सरकारी बैंको में 60% प्राप्तांक आवश्यक नहीं है |

स्टेप 2 :- कंप्यूटर कोर्स भी करें – Bank Manager Kaise Bane

जैसा की आप सभी जानते है बैंक का सारा काम आज कल डिजिटल होकर कंप्यूटर के माध्यम से ही किया जाता है इसके लिए सरकारी बैंको में बैंक मैनेजर बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर नॉलेज होना भी आवश्यक है इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान द्वारा बेसिक लेवल का कप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट आवश्यक है अगर आपके ग्रेजुएशन में कंप्यूटर एक विषय के रूप में है तो आपको कोई भी कंप्यूटर कोर्स की आवश्यकता नहीं है |

स्टेप 3 :- IBPS PO एग्जाम में आवेदन – Bank Manager Kaise Bane

सरकारी बैंको में मैनेजर बनने के लिए हमें IBPS की वेबसाइट से आवेदन करना होगा एवं आवेदन सम्बन्धी जानकारी के लिए हमको समय समय पर आईबीपीएस की वेबसाइट पर विजिट करना चाइये जिससे हमको नियुक्ति निकलने के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके |

IBPS PO Exam के लिए योग्यता :-

IBPS PO Exam के लिए आपके पास भारत देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कालेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवशयक है एवं आपके पास ग्रेजुएशन में एक विषय के रूप में कंप्यूटर होना आवश्यक है यदि आपके ग्रेजुएशन में एक विषय के रूप में कंप्यूटर नहीं है तो इस सम्बन्ध में आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान द्वारा जारी किया गया बेसिक कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |

IBPS PO Exam के लिए उम्र सीमा :- 

IBPS PO Exam के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष के बिच होनी चाहिए एवं IBPS द्वारा आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सिमा में छूट दी जाती है जो की निचे दी गयी है –

IBPS PO उम्र सीमा में छूट

वर्ष 

SC/ST candidates

5 वर्ष

OBC category from the non-creamy layer

3 वर्ष

Persons With Disabilities:

  • Partial or Full Blindness
  • Partial or Total Loss of Hearing
  • Locomotor Disabilities
  • Intellectual or Learning Disabilities, Autism and Mental Illness
  • Multiple Concurrent Disabilities

10 वर्ष

Ex-Servicemen

5 वर्ष

1984 Riot Victims

5 वर्ष

 

स्टेप 4 :- IBPS PO का एग्जाम पास करे – Bank Manager Kaise Bane

सरकारी बैंको में बैंक मैनेजर बनने के लिए IBPS PO के लिए आवेदन करने के पश्चात् हमको IBPS PO की परीक्षा पास करनी होगी जो की चार चरणों में होती है

प्रथम चरण :- IBPS PO Prelims Exam – Bank Manager Kaise Bane

IBPS PO की प्रारम्भिक परीक्षा में तीन प्रमुख सेक्शन शामिल हैं- रीजनिंग, अंग्रेजी और गणित ( क्वांट ). सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते है , छात्रों को इसमें कुल 60 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 20 मिनट की समय-सीमा होती है एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नकारात्मक अंकन होगी, आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा/अनुभाग को व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण करना होगा.

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न :-
         विषय         प्रश्नो की संख्या           नंबर          टाइम
English लैंग्वेज 30 30 20 मिनट
Quantitative Aptitude 35 35 20 मिनट
Reasoning Ability 35 35 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट

 

द्वितीय व तीसरा चरण :- IBPS PO Mains Exam – Bank Manager Kaise Bane

द्वितीय चरण मे IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, जो आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण है. फाइनल चयन के अंतिम दौर यानी साक्षात्कार चरण के लिए चयनित होने के लिए वस्तुनिष्ठ के साथ-साथ वर्णनात्मक परीक्षा को भी पास करना अनिवार्य है. आईबीपीएस पीओ के लिए आईबीपीएस अधिसूचना के अनुसार विस्तृत आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा पैटर्न चेक कर सकते है.

IBPS PO मेंस परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं, और अंग्रेजी भाषा के लिए एक अतिरिक्त खंड होता है, जो उसी परीक्षा तिथि पर अलग से आयोजित किया जाता है ।
कुल मिलाकर, आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा में 3 घंटे की अवधि के साथ 200 बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा के समान प्रत्येक अनुभाग की एक निर्दिष्ट समय सीमा होगी।
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा/अनुभाग को व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण करना होगा.

तीसरे चरण मे आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में, आईबीपीएस ने 25 अंकों की एक वर्णनात्मक परीक्षा शुरू की है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 25 अंकों का एक निबंध और एक पत्र लिखना होता है। अंग्रेजी भाषा का पेपर उम्मीदवारों के लेखन कौशल का मूल्यांकन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करके इस पेपर को उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा पैटर्न :-
क्र. संख्या                      विषय    प्रशनों की संख्या       नंबर       समय
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 minutes
2 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40 35 minutes
3 English Language 35 40 40 minutes
4 Data Analysis & Interpretation 35 60 45 minutes
कुल 155 200 3 hours
5 English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 30 minutes
चतुर्थ चरण :- IBPS PO Interview – Bank Manager Kaise Bane

यह IBPS PO साक्षात्कार 100 अंकों का होता है, और इस चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 40% अंक (SC/ST/OBC/PWD के लिए 35%) आवश्यक है. अंतिम परिणाम क्रमशः 20:80 के वेटेज अनुपात के साथ साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा दोनों में प्राप्त अंकों द्वारा निर्धारित किया जाता है.

यह IBPS PO भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है जिसमें आपका व्यक्तित्व, सामाजिक जागरूकता, आपकी अपने आस पास वातावरण के प्रति जागरूकता, शैक्षणिक पृष्ठभूमि, बैंकिंग जागरूकता अथवा कर्रेंट अफेयर्स की नॉलेज टेस्ट की जाती हैं. उम्मीदवार को हाल ही में दुनिया भर में हुई घटनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आत्मविश्वास और अच्छा कम्युनिकेशन स्किल आपको इस चरण में सफल होने में मदद कर सकता है.

 

स्टेप 5 :- IBPS PO की नियुक्ति लेना – Bank Manager Kaise Bane

प्रथम परीक्षा और मैंस परीक्षा और उसके बाद आप इंटरव्यू होता हैं। जो उम्मीदवार प्रथम परीक्षा में पास कर लेते हैं वही उम्मीदवार मैंस परीक्षा में पहुँच पाते हैं। जैसा की आपने पढ़ा हैं, की जो लोग प्रथम परीक्षा में पास होते हैं वही लोग मैंस परीक्षा में पहुँच पाते हैं और जब उम्मीदवार मैंस परीक्षा भी पास कर लेते हैं। तब उनको फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं, और इंटरव्यू के बाद आपको PO के पद के लिए चुन लिया जाता हैं। इसके बाद आपको जो भी बैंक आवंटित होता है उसका नियुक्ति पत्र मिल जाता है एवं नियुक्ति पत्र के साथ दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बैंक के हेड ऑफिस बुलाया जाता है, बैंक द्वारा आपके दस्तावेजीकरण कर आपको नियुक्ति दे दी जाती है |

स्टेप 6 :- असिस्टेंट मैनेजर बने – Bank Manager Kaise bane  

बैंक द्वारा आपको नियुक्ति देने के बाद आपको किसी भी शाखा कार्यालय में आपको असिस्टेंट मैनेजर बना दिया जाता है एवं आप दो साल की अवधि तक परिवीक्षा काल में रहते है परिवीक्षा काल पूर्ण होने के पश्चात् बैंक द्वारा आपके कार्य की समीक्षा कर आपको स्थायी कर दिया जाता है एवं यदि बैंक को आपके लिए कुछ भी अनुचित लगता है तो बैंक द्वारा आपकी परिवीक्षा काल की अवधि बढ़ा भी सकता है |

स्टेप 7 :- असिस्टेंट मैनेजर से बैंक मैनेजर बने – Bank Manager Kaise bane

जब आप असिस्टेंट मैनेजर के पद पर अच्छा कार्य करते हैं तब आपको असिस्टेंट मैनेजर के पद से प्रोमोशन देकर आपको ब्रांच का ब्रांच मैनेजर बना दिया जाता हैं, और आप इस तरह सफलता पूर्वक बैंक मैनेजर बन जाते हैं, इसके बाद आपके कार्य व बैंक के प्रमोशन पालिसी के अनुसार समय समय पर आप उच्चतर स्केल में पदोन्नत होते रहते है |

प्राइवेट बैंक में Bank Manager Kaise Bane ?

प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनने के लिए पूरी प्रक्रिया सरकारी बैंको से भिन्न है जहा सरकारी बैंक अपनी भर्ती के लिए IBPS  po  की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है लेकिन प्राइवेट बैंको में  भर्ती प्रक्रिया थोड़ी अलग है, यदि आप प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको PO प्रोग्राम (परिवीक्षाधीन अधिकारी प्रोग्राम) ज्वाइन करना होगा। यह प्रोग्राम प्राइवेट बैंक और सिक्किम मणिपाल साथ में चलाते हैं। प्रोग्राम अवधि की समाप्ति के बाद, कैंडिडेट्स को विभिन्न बैंकों के लिए चुना जाता है। इन बैंकों के अलावा एक और बैंक है जिसे सहकारी बैंक (को-ऑपरेटिव बैंक) कहते हैं। को-ऑपरेटिव बैंक में मैनेजर, सहायक मैनेजर का चयन लिखित और इंटरव्यू के दौरान किया जाता है।

Private Bank Manager Qualification बैंक मैनेजर के लिए एजुकेशनल Qualification

प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए कोनसा कोर्स करे ? Private Bank Me Job Ke Liye Konsa Course Kare

12th के बाद बैंकिंग कोर्स में बैचलर डिग्री हासिल करना चाहते हैं Bank Manager banne ke liye konsa Course kare और बैचलर डिग्री हासिल करके इन बैंकिंग कोर्स में ग्रेजुएट होकर बैंक में जॉब करना चाहते हैं, तो इन सभी ट्वेल्थ के बाद बेस्ट बैंकिंग कोर्स को कर सकते हैं।

List of banking courses after 12th

भारत में प्राइवेट बैंक कौन कौन से है ? Private banks In India

Bank manager kaise bane जानने के बाद भारत के निजी (प्राइवेट) बैंकों की लिस्ट इस प्रकार है:

Bank Name Headquarters Year of Establishment
1. Axis Bank Mumbai, Maharashtra 1993
2. Bandhan Bank Kolkata, West Bengal 2015
3. CSB Bank Thrissur, Kerala 1920
4. City Union Bank Thanjavur, Tamil Nadu 1904
5. DCB Bank Mumbai, Maharashtra 1930
6. Dhanlaxmi Bank Thrissur, Kerala 1927
7. Federal Bank Aluva, Kerala 1931
8. HDFC Bank Mumbai, Maharashtra 1994
9. ICICI Bank Mumbai, Maharashtra 1994
10. IndusInd Bank Mumbai, Maharashtra 1964
11. IDFC FIRST Bank Mumbai, Maharashtra 2015
12. Jammu & Kashmir Bank Srinagar, Jammu and Kashmir 1938
13. Karnataka Bank Mangaluru, Karnataka 1924
14. Karur Vysya Bank Karur, Tamil Nadu 1916
15. Kotak Mahindra Bank Mumbai, Maharashtra 2003
16. IDBI Bank Mumbai, Maharashtra 1964
17. Nainital bank Nainital, Uttarakhand 1922
18. RBL Bank Mumbai, Maharashtra 1943
19. South Indian Bank Thrissur, Kerala 1929
20. Tamilnad Mercantile Bank Thoothukudi, Tamil Nadu 1921
21. YES Bank Mumbai, Maharashtra 2004

बैंक मैनेजर से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

1. एक बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?

Ans. एक बैंक मैनेजर की प्रतिमाह प्रारंभिक औसत सैलरी INR 60,000/- प्रति महीने होती है।

2. एक बैंक मैनेजर का काम क्या है ? 

Ans. एक बैंक ब्रांच मैनेजर बैंक ब्रांच के ऑपरेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, ट्रेनिंग, लेंडिंग और सिक्योरिटी के कामों को संभालते हैं।

3. PO की Full Form  क्या होती है ?

Ans. PO की Full Form Probationary Officer होती है जहा probationary officer का  मतलब परिवीक्षाधीन अधिकारी होता है |

4. Probation अवधि क्या होती है ?

Ans. बैंको में परिवीक्षा कल दो साल का होता है जो की अस्थायी तोर पर नोकरी होती है परिवीक्षा काल पूर्ण होने के बाद Probationary Officer को स्थायी कर दिया जाता है |

5. बैंक मैनेजर बनने में कितने साल लगते है ?

Ans. अगर आप नियमित रूप से प्रतिदिन परीक्षा की तयारी करते है तो आप पहले ही प्रयास में सफलता पा सकते है जिसके लिए आपको छह माह की आवश्यकता होगी |

6. क्या बैंक एग्जाम कठिन होते हैं ?

Ans.  बैंक परीक्षा, विशेषकर आईबीपीएस और एसबीआई पास करना कठिन है । विफलता की दर सफलता की दर से अधिक है, और हर साल आवेदकों की बढ़ती संख्या के के करण प्रतिस्पर्धा कठिन हो जाती है।

7. क्या मैं 6 महीने में बैंक की तैयारी कर सकता हूं ?

Ans. हां छह महीने काफी अच्छे हैं . परीक्षा में आने वाले सिलेबस का नियमित रूप से अध्ययन करे व नियमित व रेगुलर प्रयास से आप छह माह में सफलता पा सकते है |

और पढ़े :- https://khabritimesnow.com/uiic-assistant-recruitment/

Exit mobile version