गूगल लाया दुनिया का नंबर 1 सबसे स्मार्ट Gemini AI, हूबहू इंसानों की तरह सोचेगा और निकलेगा मुसीबतों का हल :-

गूगल लाया दुनिया का सबसे स्मार्ट Gemini AI :-

GoogleGemini AI :-

गूगल ने अपना नया AI टूल Gemini लॉन्च कार दिया है, इस टूल के बाद गूगल ने AI के नए युग की शुरुआत की है, अगर आप हॉलीवुड मूवी देखते है, तो इस तरह के टूल का उदाहरण आयरन मेन मे टोनी स्टार्क का जावरिस AI है. गूगल जेमिनी कुछ वैसा ही टूल है, जो आपके किसी पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम कर सकता है।

Table of Contents

Gemini

Marval की मूवी की तरह साल 2023 में दुनिया भर मे अच्छे और बुरे AI पर खूब बहस हुई. ये बहस गूगल के नए प्रोडक्ट के साथ शायद आगे बढ़ेगी. Open Ai के Chatgpt के बाद गूगल ने इस साल की शुरुआत मे अपना AI टूल Bard लॉन्च किया था. हालांकि गूगल ने ai की नई प्रतिस्पर्धा शुरू कर दी है .

कंपनी ने अपना नया AI Tool Gemini लॉन्च कर दिया है , जो LLM यानि लार्ज लेंगवेज मॉडुल पर काम करता है . गूगल ने इस टूल को जून में हुए I/O डेवलपर्स कान्फ्रेंस इवेंट में झलक दिखाई थी .

नए टूल को लॉन्च करते हुए Google Deepmind CEO Demis Hassabis ने कहा की ये AI मॉडेल्स के डेवलपमेंट में एक बड़ा कदम है, जो गूगल के सभी प्रोडक्टस को प्रभावित करेगा. यानि गूगल जेमिनी का असर हमे गूगल के तमाम प्रोडक्टस में देखने को मिलेगा .

GoogleGemini को कंपनी ने तीन वर्जन मे लॉन्च किया है

Gemini

GoogleGemini Nano :-

इसका सबसे छोटा वर्जन nano है , जो एंड्रॉयड डिवाइस पर ऑफलाइन काम करने की क्षमता भी रखता है.

GoogleGemini Pro :-

वहीं गूगल जेमिनी Nano का एक बेहतर वर्जन है ,जिसे गूगल जेमिनी Pro कहा गया है . इसे आप जल्दी ही गूगल के सभी AI सर्विसेस मे देख संकेगे . इसका इस्तेमाल आप Bard पर कार सकते है.

GoogleGemini Ultra :-

इन सबके ऊपर आता है Google जेमिनी Ultra ये उन सभी AI क्षमताओ से परिपूर्ण है जिसकी कल्पना की जा सकती है . ये गूगल का सबसे पावरफुल AI Tool है , जो इंसानों की जेसी क्षमताओ के साथ आता है. इसको डाटा सेंटर और इंटरप्राइसेस ऐप्लिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है .

कौन यूज कर पाएंगे ये फीचर्स ? 

गूगल ने इस फीचर्स को रिलीज करना शुरू कर दिया है . आप सभी प्लेटफॉर्म पर इसे एक्सेस कर सकते है . गूगल जेमिनी Ultra  सभी सीमित यूजर के लिए उपलब्ध है क्योंकि इसके सैफ्टी चेक अभी पूरे नहीं हुए हैं. वही गूगल जेमिनीPro को आप बर्ड पर उसे कर सकते है. इसे Bard के साथ इंटीग्रैड किया गया है . वही गूगल जेमिनी Nano वर्जन के कुछ फीचर्स को Google Pixel 8 Pro पर रिलीज किया है .

Also Read :- https://khabritimesnow.com/tata-curvv/

https://blog.google/technology/ai/google-gemini-ai/?utm_source=gdm&utm_medium=referral

Leave a comment