New Kia Sonet Facelift Pre-launch Images – Image देखकर लोग रह गए हैरान, देखें New Kia Sonet फेसलिफ्ट No. 1 SUV

New Kia Sonet Facelift :- One Of The Best Suv

Kia ने दिखाई है, अपने आने वाली कार Kia Sonet Facelift की कुछ चमचमाती तस्वीरे आपको बता दे की भारतीय बाजार मे बहुत सारे लोग New Kia Sonet Facelift की तस्वीरे देखने के बाद, इस कार को खरीदने के लिए उतारू हो गए है. लेकिन आपको बता दे की New Kia Sonet Facelift कार भारत मे बहुत पहले लॉन्च किया गया था

kia sonet

इसे साल 2020 मे भारतीय बाजार मे उतारा गया था. लेकिन अब तीन साल की सफलता के बाद कंपनी इस कार को बेहतर बनाकर इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर रही है, यह जानकारी Kia India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इसकी जानकारी दी, कंपनी ने बताया की 14 दिसंबर को New Kia Sonet Facelift वर्जन को लॉन्च किया जाएगा, इस लेख मे आपको इसके Feature, Mileage, और New Kia Sonet Facelift 2024 Price In India के बारे मे विस्तार से बताएंगे.

Kia सॉनेट Facelift में कई बदलाव होने वाले है कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर टीजर जारी किया. इस टीजर में New Kia Sonet Facelift मे कई तरह के बदलाव हो सकते है. कंपनी इस नए New Kia Sonet Facelift वर्जन मे इंटीरियर और एक्सटिरीयर मे भी काफी बदलाव कर सकती है. टीजर मे कंपनी ने एक्सटिरीयर एवं इंटीरियर बदलाव की झलक दिखाई है.

 

Kia सॉनेट Facelift इंटीरियर बदलाव मे होंगे कई बदलाव –

kia sonet

इस टीजर मे देखा जा सकता है की इस नई कार मे 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल सकता है, इसके अलावा नए वर्जन मे क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कानेक्टिविटी, ऑटो-डीमीन्ग आईआरविएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, बोस- सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम के साथ आएगी| इसके अलावा अपडटेड एसयूवी मे एंट्री एमबीएन्ट लाइटिंग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसके अलावा कार मे 360 डिग्री केमरा, 6 एयरबेग, हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे|

Kia सॉनेट Facelift एक्सटिरीयर मे भी थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे –

kia sonet

टीजर में पता चल रहा है की कार के एक्सटिरीयर मे कंपनी काफी बदलाव होंगे. New Kia Sonet Facelift के हेडलाइट्स और DRLs में बदलाव है. इस कार में L Shape LED DRLs दिए जायेगे एवं कंपनी ने फॉग लैम्प की पज़िशन को भी थोड़ा नीचे किया है. और फ्रन्ट ग्रिल मे भी हल्का बदलाव और बैक साइड में एक कनेक्टेड टेल लैम्प देखने को मिल सकता है.

Kia सॉनेट Facelift क्या इंजन में होगा बदलाव ?

इंजन में बदलाव होने की संभावना कम है. कंपनी ने हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकरी नहीं दी लेकिन Kia Sonet में वही पावरट्रेन मिलेगा, जो मौजूदा Kia Sonet में मिल रहा है. इस नई कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके अलावा 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का भी ऑप्शन भी मिलता है. इसके अलावा कंपनी इंजन में और भी बदलाव कर सकती है ।

Kia सॉनेट Milage कितना माइलेज देगी ?

Kia Sonet Diesel and Petrol Mileage

Fuel Type Engine Transmission Average Mileage
Diesel 1493 cc Automatic (TC) 18 kmpl
Diesel 1493 cc Clutchless Manual (IMT) 18 kmpl
Petrol 998 cc Automatic (DCT) 18 kmpl
Petrol 998 cc Clutchless Manual 18 kmpl
Petrol 1197 cc Manual 18 kmpl

 

Kia सॉनेट क्या आपको खरीदनी चाहिए ?

हां , क्युकी Kiaसॉनेट बहुत बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगी।

 

भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देने के बाद ये कार Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger और Nissan Magnite से सीधा मुकाबला करेगी.

और पढ़े :- https://khabritimesnow.com/tata-curvv/

1 thought on “New Kia Sonet Facelift Pre-launch Images – Image देखकर लोग रह गए हैरान, देखें New Kia Sonet फेसलिफ्ट No. 1 SUV”

Leave a comment